वार्षिक अधिवेशन: समाज के हित में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा, नई कार्यकारिणी का गठन

नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के अंतर्गत सिहावा क्षेत्र में कोसारिया यादव समाज द्वारा दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ। यह अधिवेशन शीतला मंदिर के प्रांगण राधा कृष्ण मंदिर यादव समाज भवन संपन्न हुआ। सिहावा के महासभा में बड़ी संख्या में लोग भाग लिए। भगवान श्री कृष्ण की पूजा आरती के बाद कार्यक्रम की वरिष्ठ समाज सेवक सुखचंद यादव को सभापति मनोनीत किया गया। यह कार्यक्रम जय राम यादव की अध्यक्षता में संपन्न रहा।
इस अधिवेशन में धमतरी, गरियाबंद जिले की यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अतिथि रहे। भोथली परिक्षेत्र यादव समाज महिला प्रकोष्ठ के नेतृ्त्व में गोरेगांव अमाली वार्ड के बालिका वेदिका, रेणुका, उषा यादव ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का मान बढ़ाया। उसी तरह तुमड़ी बहार वार्ड के रीना यादव, डिम्पी यादव ने कृष्ण रास लीला नृत्य कर समाज बंधु और अतिथिजनों को घंटो भर मनमोहित किया। आए हुए अतिथियों के करकमलों से श्रीफल सम्मान और पुरुस्कृत राशि भेंट की गई, 2024 की मेधावी छात्रा पुष्पांजलि यादव पिता शिव कुमार बिरगुड़ी का पुरस्कृत राशि और श्रीफल फल से सम्मान हुआ।
नई कार्यकारिणी का गठन
कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी के गठन के साथ तत्कालीन पदाधिकारी का श्रीफल पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पंच, उपसरपंच, कृष्ण रास लीला कलाकारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सियान से लेकर ऊर्जावान को समाज सेवा करने का मौका मिला। सिहावा क्षेत्र महासभा के अध्यक्ष गोवर्धन यादव पाण्डरवाही सर्व सहमति से मनोनीत हुए, जो पूर्व में भी कई पदों पर समाज सेवा के रूप अग्रणी रहे। उसी तरह तीन युवाओं को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली। जो अभी जिला से लेकर प्रदेश तक पदों में रहकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं। 2025 त्रिस्तरीय चुनाव में नवनिर्वाचित उपसरपंच,पंच, जनप्रतिनिधि के रूप मे है, जो युवाओं को प्रेरित कर रहे है।
इनको मिली जिम्मेदारियां
उपाध्यक्ष जीवन यादव गोरेगांव, उपाध्यक्ष सरवन यादव गिधावा (बेलर), संगठन मंत्री डीके यादव तुमड़ीबहार, सचिव गेन्दलाल यादव सिहावा, सह सचिव राम कुमार जबर्रा, कोषाध्यक्ष सदा राम यादव मुनईकेरा (दुकली ), संरक्षक जयराम यादव, जसवंत यादव, सलाहकार ग्वाल राम यादव, सुनाराम अंकालू यादव, मंदिर पुजारी सेवारत धनी राम यादव, महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी महासभा सिहावा क्षेत्र को जिम्मेदारी मिली। समाज सेवक के रूप में क्षेत्र में कार्य कर रहे और पूर्व में महिला संगठन को बढ़ावा देने समाज की पदों पर सेवा दे चुके सशक्त महिलाओं को भी मौका मिला।
यादव समाज अब छत्तीसगढ़ में पीछे नहीं
अध्यक्ष देवकुवर यादव हिँछापुर सांकरा, सचिव मीनाक्षी यादव तुमड़ी बहार, संगठन मंत्री डीके यादव ने कहा कि यादव समाज अब छत्तीसगढ़ में पीछे नहीं हैं। यादव समाज अब आगे होकर मातृशक्ति, युवा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए समाज उत्थान में जितनी संख्या में है, उतना ही हिस्से दारी पर काम रहा है। इसी उद्देश्य से सिहावा क्षेत्र के यादव समाज की हर व्यक्ति को संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिलें। महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ सभी एकजुटता का परिचय दें, जहां भी समाज उत्थान के लिए दिक्कत समस्या आती है, तो यादव समाज के लिये अग्रणी हूँ,आप सभी को सादर आभार।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिला संरक्षक अनिल यादव जिला सचिव योगेश यादव, चिकली क्षेत्र अध्यक्ष मोती राम यादव, सलोनी क्षेत्र अध्यक्ष पतिराम यादव, अश्वनी यादव, चिरंजीव यादव, दुकलाल यादव, अंकालू यादव, मन्नूलाल यादव, सर्व यादव समाज के अध्यक्ष नंद यादव, कोसारिया यादव समाज नगरी क्षेत्र के अध्यक्ष दीनदयाल यादव, सचिव चंद्रभान यादव, और गरियाबंद जिला कोसरिया यादव, समाज जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवक भागोली राम यादव, मैनपुर क्षेत्र अध्यक्ष गेंदु यादव, सुना राम यादव, जयराम यादव चिकली, सलोनी मॉडम सिल्ली, सिहावा क्षेत्र के सभी यादव बंधु, महिला, युवा प्रकोष्ठ उपस्थित थे।