सुशासन तिहार समाधान शिविर: अरुण सार्वा बोले- आपका काम नहीं होता है तो चुप ना बैठें, आवाज उठाएं

नगरी। छत्तीसगढ़ के जिला पंचायत धमतरी के ग्राम पंचायत कुकरेल में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अध्यक्ष अरुण सार्वा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, यदि आपका काम नहीं होता है तो चुप न बैठें, संबंधित अधिकारी से शिकायत करें और अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि, जनता अपने अधिकारों के लिए सजग हो।
शिविर का उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना, प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित करना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़ी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
अधिकारियों को चेतावनी, जनता को प्रोत्साहन
अपने संबोधन में अरुण सार्वा ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने चेताया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। वहीं, जनता से आग्रह किया गया कि वे अपने अधिकारों के लिए जागरूक बनें और निडर होकर अपनी बात रखें।
समस्याओं का हुआ समाधान, बांटे गए लाभ
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें राजस्व, खाद्य, जल संसाधन, कृषि, महिला और बाल विकास, स्वास्थ्य आदि प्रमुख रहे। मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और दर्जनों मामलों का तत्काल निराकरण भी किया गया। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा और आबादी पट्टा वितरित किए गए।
जल संसाधन विभाग को निर्देश
शिविर के दौरान जल संकट की समस्या प्रमुखता से उठाई गई। ग्रामीणों ने पेयजल की कमी और सिंचाई के लिए पानी की मांग रखी। इस पर सार्वा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता पर जल आपूर्ति सुनिश्चित करें और लंबित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति दिलाएं।
संवाद और समाधान का सफल मंच
यह समाधान शिविर एक ऐसे जन संवाद मंच के रूप में सामने आया, जहां प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनता तीनों की भागीदारी ने शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया। ग्रामीणों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विश्वास और सुविधा दोनों बढ़ती है।
जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
शिविर में जिला पंचायत के वन विकास सभापति अजय फत्ते लाल ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद सदस्य शुभम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान ही जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता है।