कोरबा पहुंचे सीएम साय : मदनपुर गांव में उतरा हेलीकॉप्टर, लोगों की सुनी समस्याएं

कोरबा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का औचक निरीक्षण पर कोरबा जिले के मदनपुर गांव पहुंचे। जहां श्रम मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायकों कटघोरा ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ग्रामीण मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहे हैं। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर अचानक मदनपुर गांव उतरा। शिविर के जरिए मुख्यमंत्री ग्रामीणों से रूबरू हुए। लोगों की समस्या सुनकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल का फीडबैक लिया। समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। सीएम के साथ मुख्यसचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

करीगांव पहुंचे थे सीएम साय 

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय का औचक निरीक्षण पर सक्ति पहुंचे थे। जहां करीगांव के महिलाओं ने उनकी आरती की, हल्दी चावल का तिलक लगाकर और कमल का फूल देकर स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहे हैं। सीएम के साथ मौके पर आला- अधिकारी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button