जशपुर पुलिस की विशेष मुहिम : यूनिसेफ की मदद से तैयार किए ‘साइबर योद्धा’, टीम निकली ग्रामीणें को जागरूक करने

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में यूनिसेफ और जशपुर पुलिस के प्रयास से तैयार साइबर योद्धा लोगों को जागरूक करने निकल पड़े है। सोमवार 4 मई को कांसाबेल के सरस्वती शिशु मंदिर में संयुक्त ‘वृहद जागरूकता कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इस प्रयास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी ‘कौशल्या साय’ का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती, भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वललन कर किया गया। इसके बाद उपस्थित अतिथियों के लिए स्वागत गीत डॉ. राजीव रंजन सहायक प्राध्यापक बगीचा द्वारा गाया गया।

इस कार्यक्रम में मानव तस्करी पर आधारित शॉर्ट फिल्म कजरी का भी प्रदर्शन किया गया। ‘आपकी पुलिस, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत कांसाबेल में मानव तस्करी सायबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जशपुर पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग किया। ‘सजग समाज-सुरक्षित भविष्य’ पर लिखित किताब का भी विमोचन किया गया।

पुलिस कड़ी धूप में खड़ी होकर चालान करती है तो यह आपकी सुरक्षा के लिए है- कौशल्या साय         

माननीया कौशल्या साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस अगर कड़ी धूप में खड़ी होकर चालान करती है, तो यह आपकी सुरक्षा के लिए है। पुलिस का सहयोग करें कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें। साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि लोभ और लालच से बचना ही साइबर फ्रॉड से बचने का एकमात्र उपाय है। समाज के लोग यदि सजग और जागरूक हैं, तो उनका भविष्य सुरक्षित है। साथ ही उनकी आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित होगी। उनके द्वारा जशपुर पुलिस के कप्तान शशि मोहन सिंह की टीम, जय हो और यूनीसेफ द्वारा मिलकर चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कि, उनके कार्य का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।  महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन और प्रशासन प्रतिबद्ध है। उपस्थित पालकों और विधार्थियों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा गया कि सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए, शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

 

सायबर योद्धा क्षेत्र के लोगों को कर रहे जागरूक 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जशपुर पुलिस उनके सुख-दुःख का साथी है। यूनिसेफ के सहयोग से जशपुर पुलिस के द्वारा जो सायबर योद्धा तैयार किया गया था, वे योद्धा गांव-गांव जाकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा, उपस्थित लोगों से कहा कि अपराध से बचना चाहिए। किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिये, जिससे कि अपराधियों पर कार्यवाही की जा सके। समाज में व्याप्त अंधविष्वास जैसे-टोनही प्रताड़ना, झाड़-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित जनसमूह को नशा के दुष्परिणाम, सर्पदंश, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाइन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा गांव में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें। स्वयं को सुरक्षित रखने के संबंध में बताया गया और सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर का सावधानी और सुरक्षित तरीके से प्रयोग हेतु कहा गया। उन्होंने कहा जिले में मानव तस्करी एक विकराल समस्या थी, जो अब जागरूकता के कारण नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button