रजिस्ट्री के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, ऑनलाइन होगा प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड, जानिए ये 10 बड़े बदलाव

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब जमीन रजिस्ट्री के लिए आपको कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं. अब घर बैठे भी जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगी. सीएम विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार में प्रदेशवासियों को 10 नवाचारों का तोहफा दिया है. जिसमें लोगों को घर बैठे जमीन की भी सुविधा मिलेगी.

इसमें पंजीयन विभाग की ओर से आम लोगों की सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा के उद्देश्य से पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल बनाया गया है. इन सुविधाओं में आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड, कैशलेस पेमेंट, डिजिलॉकर, वॉट्सएप नोटिफिकेशन, घर बैठे रजिस्ट्री, डिजिडॉक्यूमेंट, स्वत: नामांतरण जैसी तकनीकी सेवाएं शामिल हैं.

रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियों का सीएम ने किया शुभारंभ

सीएम ने कहा कि भूमि पंजीयन के लिए 10 नए क्रांतिकरी नवाचारों से राज्य की जनता को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में सुशासन की राह में आगे बढ़ रही है. राजस्व से जुड़े कार्यों के लिए अब लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पंजीयन के साथ अब नामांतरण का कार्य भी तत्काल होगा. उन्होंने कहा कि राजस्व रेकॉर्ड में त्रुटि का असर भूस्वामी पर पड़ता है. त्रुटि कोई और करे और भुगतान कोई और है. अब लोगों को इन समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

जमीन रजिस्ट्री सिस्टम में होंगे 10 बदलाव

1- आधार लिंक सुविधा
2- ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड
3- भारमुक्त प्रमाण पत्र
4- कैशलेस पेमेंट की सुविधा
5- व्हाट्सऐप मैसेज सर्विसेज
6- डिजी-लॉकर की सुविधा
7- ऑटो डीड जनरेशन की सुविधा
8- डिजी-डॉक्यूमेंट की सुविधा
9- घर बैठे रजिस्ट्री
10- स्वतः नामांतरण

भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

सीएम साय ने कहा कि ऑफलाईन व्यवस्था को बंद कर ऑनलाईन करते हुए सरकार  भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है. कोयला, आबकारी सेक्टर में किए गए सुधारों की तर्ज पर भूमि पंजीयन की प्रक्रिया में रिफार्म किया गया है. इससे आम जनता को राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button