CG Weather Update : आंधी-बारिश से मिली राहत, अगले 3 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से अति हल्की बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व राजस्थान से तमिलनाडु तक और दक्षिण राजस्थान से उत्तर उड़ीसा तक दो द्रोणिकाएं सक्रिय हैं। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटा), गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट – इन जिलों में सतर्क रहें
छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर और कोंडागांव में तेज आंधी (40-60 KMPH), बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी दी गई है। वहीं सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भी 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
रायपुर का आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।