रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 से : गर्मी के कारण परीक्षा सिर्फ सुबह की पाली में

रायपुर :  प. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं की समय-सारिणी घोषित कर दी गई है। रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 मई से प्रारंभ होगी। पर्चे 30 जून तक चलेंगे। सेमेस्टर परीक्षाएं सिर्फ एक ही पाली में होगी। गर्मी को देखते हुए इसके लिए सुबह का समय निर्धारित  किया गया है। परीक्षाए सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी और 10 बजे तक का समय विद्यार्थियों को दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में छात्रों को 6.30 बजे तक पहुंचना होगा। मुख्य परीक्षाओं के साथ एटीकेटी की समय-सारिणी भी रविवि ने महाविद्यालयों को प्रेषित करने के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर दोनों ही परीक्षाओं के टाइम-टेबल जारी किए गए हैं।

वार्षिक परीक्षाओं में आई थी शिकायत 

मार्च-अप्रैल में हुई वार्षिक परीक्षाओं के दौरान गर्मी को लेकर कई छात्रों ने शिकायत की थी।  ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ महाविद्यालयों में पंखे की भी व्यवस्था नहीं थी। इसे लेकर छात्रों ने संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्यों को खत भी लिखा था। ठंडे पानी की व्यवस्था किए जाने की भी मांग छात्रों ने की थी। इसमें रविवि अध्ययनशाला के विद्यार्थी भी शामिल रहे थे।

बीकॉम द्वितीय वर्ष के नतीजे 68% 

रविवि द्वारा शनिवार को बीकॉम द्वितीय वर्ष के साथ ही बीएससी होम साइंस प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल 62 छात्रों में से 41 ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। तृतीय वर्ष की परीक्षा में 56 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 54 उत्तीर्ण रहे। बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल 6 हजार 770 में से 4 हजार 585 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 938 छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है। 6 के नतीजे विभिन्न कारणों से रोके गए हैं, जबकि 55 छात्र अनुपस्थित रहे। परिणाम 67.75% रहे। छात्र रविवि की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर परिणाम देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button