CG करंट की चपेट में आने से मवेशी और बंदर की मौत : गांव में आक्रोश का माहौल, कार्रवाई की मांग

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम बड़ौदा खुर्द से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां खेत की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से बिछाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से एक मवेशी और एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, एक किसान ने जंगली जानवरों से फसल बचाने के उद्देश्य से खेत के चारों ओर हाई वोल्टेज करंट का जाल बिछाया था। दुर्भाग्यवश, उसी करंट की चपेट में आकर एक निर्दोष मवेशी और एक वन्य प्राणी (बंदर) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने इस तरह की घातक लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है। अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर जानवरों की जान जोखिम में डालना कानूनन अपराध है, और इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और जिम्मेदारी के नए सवाल खड़े कर दिए हैं।