छत्तीसगढ़ में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई: सक्ती, सुरजपुर और सरगुजा में रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार

सक्ती। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। सक्ती जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हसौद तहसील क्षेत्र के कैथा गांव में पदस्थ पटवारी पवन सिंह ने किसान से रिकॉर्ड दुरुस्त करने के नाम पर घूस मांगी थी। किसान रामशरण कश्यप ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।
सुरजपुर: इसी तरह बीते दिनों सुरजपुर जिले के डुमरिया गांव में पदस्थ पटवारी भानु सोनी को भी 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। पटवारी पर चौहद्दी और नामांतरण जैसे कामों के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। फिलहाल एसीबी की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
सरगुजा: सरगुजा जिले में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में ACB की टीम ने छापा मारते हुए लेखपाल केपी पांडेय और एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ने अस्पताल स्टाफ का टीए बिल पास करने के बदले पैसे की मांग की थी। शिकायत के बाद ACB ने तुरंत कार्रवाई की।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह साफ है कि राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया जा रहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।