नमाज विवाद: बिलासपुर में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एनएसएस कैंप के दौरान नमाज पढ़वाने के विवाद में गिरफ्तार प्रोफेसर दिलीप झा के समर्थन में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। शुक्रवार को एनएसएस के छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
क्या है पूरा मामला?
कोटा थाना क्षेत्र के शिवतराई गांव में 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक एनएसएस शिविर का आयोजन हुआ था, जिसमें 159 छात्र-छात्राएं शामिल थे। बताया जा रहा है कि 31 मार्च को कैंप प्रमुख और शिक्षकों ने सभी को एकत्र कर नमाज पढ़वाई थी। इस शिविर में चार मुस्लिम छात्र भी मौजूद थे।
शिविर के दो हफ्ते बाद हुआ विरोध
शिविर खत्म होने के करीब दो हफ्ते बाद, कुछ छात्र-छात्राओं ने कोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उन पर दबाव डालकर नमाज पढ़वाई गई। इसके बाद एबीवीपी और अन्य छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में कई प्रदर्शन किए और आरोपित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। गुरुवार को प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार किया गया। उन पर साक्ष्य प्रभावित करने और जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है।
इन पर दर्ज हुआ केस
मामले में जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है, वे हैं:
- प्रो. दिलीप झा
- डॉ. मधुलिका सिंह
- डॉ. ज्योति वर्मा
- डॉ. नीरज कुमारी
- डॉ. प्रशांत वैष्णव
- डॉ. सूर्यभान सिंह
- डॉ. बसंत कुमार
- छात्र आयुष्मान चौधरी (टीम कोर लीडर)