MLA बना रियल लाइफ हीरो: मारपीट से युवक को बचाने के लिए उठाई बंदूक, दबंग भाग खड़े हुए

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक अनोखा और साहसिक वाकया सामने आया है, जहां लहार से बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू का दबंग और रक्षक अवतार लोगों को देखने को मिला। विधायक जी ने सड़क पर एक युवक को पीटने आए लोगों को अपनी बंदूक दिखाकर मौके से खदेड़ दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और विधायक की बहादुरी के चर्चे पूरे क्षेत्र में हैं।

एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप

मामला लहार कस्बे के बिजासन रोड का है, जहां रहने वाला युवराज सिंह राजावत नामक युवक लोगों से शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम ले चुका है। आरोप है कि युवराज यह रकम वापस नहीं कर रहा था। थाने और पुलिस अधीक्षक तक शिकायतें पहुंच चुकी थीं, लेकिन कार्यवाही न होने से लोग नाराज थे।

पीटने पहुंचे लेनदार, विधायक बने संकटमोचक

जानकारी मिलते ही कि युवराज रावतपुरा सानी मोड़ पर एक टपरी में बैठा है, कुछ लेनदार लाठी-डंडों से लैस होकर उसे सबक सिखाने पहुंच गए। तभी संयोगवश वहां से गुजर रहे विधायक अंबरीष शर्मा ने हालात भांपते ही तुरंत माउजर बंदूक लेकर गाड़ी से उतरकर मोर्चा संभाल लिया

विधायक को देख दबंग भागे, माहौल शांत

विधायक को गनर और बंदूक के साथ देखकर मारपीट करने पहुंचे लोग घबरा गए और अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। इस तरह एक बड़ी अनहोनी टल गई। विधायक के इस साहसिक कदम की इलाके में जमकर सराहना हो रही है।


“MLA अंबरीष शर्मा के इस रियल लाइफ हीरो अवतार ने एक बार फिर साबित किया कि अगर नेता चाहें तो वे लोगों के सच्चे रक्षक बन सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds