CG चोरी के शक में महिला की पिटाई : चौकी प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चोरी के शक में आदिवासी महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस दौरान पुलिस चौकी में पीड़ित महिला को ले जाकर चौकी प्रभारी और दो महिला आरक्षकों ने उसे पीटा। बता दें की पीड़ित महिला होली क्रॉस अस्पताल में पति का इलाज कराने पहुंची थी, तभी चोरी का इल्जाम लगाकर पुलिस ने उसकी ताबड़तोड़ पिटाई की। इसके बाद जब छानबीन में महिला के पास से चोरी की रकम बरामद नहीं हुई तब जाकर पुलिस ने महिला को छोड़ दिया।
मिली जानकारी अनुसार महिला कमलपुर की रहने वाली है, जिनका नाम मनिहारु सिंग बताया जा रहा है। पुलिस की मारपीट से पीड़ित आदिवासी महिला के शरीर में गंभीर चोट के निशान आए हैं, वह बुरी तरह से घायल है।
पुलिस चौकी प्रभारी पर लगे आरोप
कमलपुर निवासी मनिहारू सिंग को बिना किसी सबूत के चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया। जिस पर होली क्रॉस पुलिस चौकी प्रभारी पर मारपीट के गंभीर आरोप लगे है। पीड़ित महिला ने इस मामले पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उम्मीद है की जल्द से जल्द महिला को न्याय मिलेगा और आगे भी इस तरह की घटना पर अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा।