गौठान में लगी भीषण आग : ग्रामीणों की सूझबूझ से बची मवेशियों की जान, असामाजिक तत्वों पर आगजनी करने की आशंका

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में क्षेत्र के आमगांव स्थित गौठान में रविवार देर रात अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में गौठान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि वहां मौजूद मवेशियों की जान समय रहते बचा ली गई।
जानकारी के अनुसार, गौठान में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन नहीं है, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना न के बराबर है। इससे यह आशंका और प्रबल हो जाती है कि, आग जानबूझकर लगाई गई। यह पूरी घटना मैनपाट आमगांव की है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। फिर भी, गौठान में रखे चारा, बांस-बल्लियाँ और अन्य संसाधन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।