मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजस्थान के दौरे पर, धार्मिक, सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं के आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) का दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री दिन की शुरुआत रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से करेंगे, जहाँ से वह सुबह 11:00 बजे बोरनियो हॉस्पिटल कैंपस, पचपेड़ी नाका, रायपुर के लिए रवाना होंगे। यहां 11:10 बजे ‘मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 12:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे और विशेष विमान द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन होगा। जिसके बाद जयपुर में कुछ समय के लिए विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित है।

जयपुर से मुख्यमंत्री 3:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 4:20 बजे पहुँचकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। शाम 5:00 बजे वापसी कर पुनः जयपुर हवाई अड्डे पर 5:35 बजे पहुंचेंगे। 5:40 बजे से 7:00 बजे तक जयपुर में फिर से संक्षिप्त विश्राम का कार्यक्रम रहेगा। शाम 7:15 बजे मुख्यमंत्री जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे, जहाँ कुछ समय के लिए आरक्षित कार्यक्रम तय है। 7:45 बजे मुख्यमंत्री कार द्वारा ताज जय महल पैलेस होटल के लिए रवाना होंगे और 8:00 बजे होटल पहुंचेंगे।

यहां भी कुछ समय के लिए कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है। रात 8:35 बजे मुख्यमंत्री जय महल पैलेस से जयपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। 9:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद, विशेष विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। देर रात 11:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचने के बाद कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक, सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button