अगले 4 दिनों में उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने और गिरावट होने की संभावना नहीं है।
इन जिलों के लिए बारिश की चेतावनी
रायपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें बलरामपुर, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, राजनांदगांव शामिल है। इन जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होगी।
बाकी शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के मुताबिक, आंधी-तूफान, बिजली के साथ कुछ एक स्थान में हल्की बारिश हो सकती है।
जानिए तापमान
लालपुर रायपुर 39.3, माना एयरपोर्ट 38.1, बिलासपुर 38.4, पेंड्रा रोड 37.2, अम्बिकापुर 36.2, जगदलपुर 28.7, दुर्ग 42.4, रहा।
जानिए मौसम विभाग ने क्या कुछ कहा….
एक द्रोणिका पश्चिमी हवाओं में अक्षांश 19° उत्तर के उत्तर में देशांतर 82° पूर्व के साथ औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर स्थित है। उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पश्चिम विदर्भ से मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है। पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश के बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से चिनहाँकित कम रहे, दुर्ग संभाग में समान्य रहे तथा शेष सभी संभागों में कम रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4°C दुर्ग में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1°C जगदलपुर में दर्ज किया गया।