अजब – गजब सवाल : सिविल इंजीनियर्स से व्यापम ने पूछा- सुआ नृत्य का दूसरा नाम, रायपुर में किसने तोड़ा नमक कानून?

रायपुर : व्यापम द्वारा रविवार को आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में सिविल इंजीनियर्स से कई रोचक सवाल पूछे गए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल इंजीनियर और विभागीय यांत्रिकी के पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए व्यापम को 25,700 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 64 प्रतिशत ही परीक्षा दिलाने पहुंचे, हालांकि व्यापम की पिछली भर्ती परीक्षाओं की तुलना में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है। प्रातःकाल 10 बजे से 12.15 तक एक पाली में इस परीक्षा हुई। इसके लिए रायपुर में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
देर शाम तक प्रदेश के किसी भी जिले में नकल प्रकरण अथवा किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना व्यावसायिक परीक्षा मंडल को प्राप्त नहीं हुई थी। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के अनुसार, प्रश्नों का स्तर औसत रहा। विशेष रूप से सामान्य ज्ञान और छत्तीसगढ़ आधारित सवालों का स्तर सामान्य रहा। गणित संबंधित कुछ सवाल कठिन रहे।
विज्ञान आधारित सवाल भी
परीक्षार्थियों से जनपद पंचायत प्रक्रिया सहित पंच संबंधित सवाल पूछे गए। प्रकाश के किस रंग का विचलन सबसे ज्यादा होता है, राज्यवार लोकसभा सीटों की संख्या, सुआ नृत्य के दूसरे नाम, धनकुल एवं जगार गीत संबंधित सवाल, रायपुर में नमक कानून किसने तोड़ा, चैतुरगढ़ लाफा कहां है, सातवाहन कालीन सिक्के कहां मिले हैं, छग के वनों का क्षेत्रफल कितना है जैसे सवाल पूछे गए। परीक्षार्थियों को दो घंटे में 100 सवाल हल करने थे। प्रश्नों के स्तर को देखते हुए समय कम पढ़ने जैसी शिकायत भी अभ्यर्थियों की नहीं रही।
प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत इस सप्ताह से
व्यापम द्वारा प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत मौजूदा सप्ताह से हो जाएगी। एक मई को व्यापम द्वारा पीपीटी और प्रीएमसीए का आयोजन होगा। तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित पॉलिटेक्निक और कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ये प्रवेश परीक्षाएं होंगी। 5 जून तक प्रवेश परीक्षाओं का सिलसिला चलेगा। इस दौरान व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाएं रुक जाएंगे। अगली भर्ती परीक्षा 15 जून को सहायक विकास विस्तार अधिकारी की होगी।