वेदांता सिटी फेस-1 आवासीय कालोनी में नाले की जमीन पर बना दिया गार्डन व शादी लान, विवादित जमीन पर कर दिए प्लाटिंग
शासकीय जमीन पर गार्डन व शादी लान बनाने वाले कालोनाइजर पर रेरा ने क्यों नहीं कसा लगाम?

रायपुर : राजधानी रायपुर के वेदांता सिटी फेस -1 में कालोनाइजर ने शासकीय नाले की जमीन पर ही कालोनी के लिए गार्डन व शादी लान बना दिया, जब कालोनी विकसित किया जा रहा था तब नगर निगम के अधिकारी व रेरा के तत्कालीन अध्यक्ष आखिर क्या कर रहे थे ? क्या कालोनाइजर को नगर निगम व रेरा के अधिकारियो का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते शासकीय जमीन (नाले)पर ही कालोनाइजर ने गार्डन व शादी लान बना दिया…
वेदांता सिटी फेस -1 आवासीय कालोनी विकसित हो रही थी तो क्या रेरा के तत्कालीन अध्यक्ष ने कालोनी पर अपनी निगाहे क्यों नहीं डाली? नगर निगम, नगर ग्राम निवेश विभाग आखिर क्या कर रहे थे?
कालोनाइजर ने आवासीय कालोनी में शासकीय नाले की जमीन खसरा क्रमांक 24 को गायब कर दिया है जो नाले की जमीन थी जिसे समतल कर वहाँ पर गार्डन/विवाह लॉन बना दिया गया है, जबकि यह शासकीय नाला है इसे लेआउट में छुपाया गया है….
जब कालोनाइजर वेदांता सिटी फेस -1 का लेआउट पास कराने नगर निगम, नगर ग्राम निवेश विभाग के पास पंहुचा तो उसकी जांच आखिर क्यों नहीं की?
शासकीय नाले की जमीन का बंदरबांट हो रहा था तो निगम व रेरा आखिर क्या कर रहे थे? कालोनाइजर के खिलाफ राजस्व की क्षति को लेकर कार्यवाही क्यों नहीं की?
राजधानी में ऐसे और कितने आवासीय कालोनी है जो शासकीय जमीन पर प्लाटिंग कर लोगो को बेच दिए है?
शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर या खरीद-फरोख्त कर आखिर शासन को कितने राजस्व का चुना कालोनाइजर लगा रहे है?
आवासीय कालोनी की बसाहट के दौरान कालोनी की निजी जमीनों के खसरो की जांच आखिर क्यों नहीं की जाती?
आवासीय कालोनियों पर गिद्ध की तरह नज़रे ज़माने वाली रेरा आखिर वेदांता सिटी फेस -1 के कारनामो से कैसे अंजान रही?
वेदांता सिटी फेस -1 आवासीय कालोनी के खसरे की कई रजिस्ट्रियाँ बजरंग डील मार्क द्वारा कराई गई
ये तमाम सुलगते सवाल इन कालोनियों में प्लांट लेने वाले लोगो के लिए है जो अपनी गाढ़ी मेहनत के पैसो से जमीने तो खरीद लेते है मगर कालोनाइजर के कारनामो के चलते अपने पैसे व जमीन से भी हाथ धो बैठते है, आखिर शासकीय जमीनों पर कालोनी बसा देने वाले ऐसे कालोनाइजरो के खिलाफ नगर निगम, रेरा व ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है?