Raipur के देवेंद्र नगर में भीषण आग, जैन हैंडलूम की बिल्डिंग में लगी आग से मचा हड़कंप

Raipur। राजधानी के पॉश इलाके देवेंद्र नगर सेक्टर-04 में सोमवार देर शाम एक बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह बिल्डिंग प्रसिद्ध जैन हैंडलूम की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया। सूचना मिलते ही देवेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना की गईं, और आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। पुलिस और फायर टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आग बुझने के बाद ही वास्तविक नुकसान और कारणों की जानकारी मिल सकेगी।