शराब दुकान हटाने की मांग तेज : पार्षद और नगरवासी हुए एकजुट, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नगर पालिका का दर्जा पाने के बाद लोरमी में विकास की रफ्तार तो तेज हो गई है, लेकिन वार्ड नं. 07 में स्थित सरकारी शराब दुकान को लेकर नगरवासियों की नाराज़गी थमने का नाम नहीं ले रही है। अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान के कारण स्थानीय लोग, विशेषकर महिलाएं और छात्र, असहज महसूस कर रहे हैं।
छेड़छाड़ और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनी दुकान
स्थानीय निवासियों का कहना है कि, शराब दुकान के आसपास नशे में धुत लोगों का जमावड़ा रहता है। महिलाओं और स्कूली छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो गई हैं। कई बार नशे में झगड़े और मारपीट भी होते देखे गए हैं। जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। पार्षद शशांक वैष्णव ने बताया कि, लगातार असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ रही है। चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि, इन समस्याओं की जड़ कहीं न कहीं शराब दुकान ही है।

प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों ने लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि, शराब की दुकान को वार्ड नं. 07 से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और इलाके में शांति बनी रहे।