शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग : जलकर हुआ खाक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर नेशनल हाईवे क्र-43 में ग्राम चलता के पास एक ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ट्रक कोयला लोड कर अंबिकापुर से पत्थलगांव की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि, ग्राम चलता में वेयर हाउस के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक आग की चपेट में आ गया।

आग लगते ही चालक ने बड़ी सूझबूझ से ट्रक सड़क किनारे खड़ी की और वहां से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के दौरान नेशनल हाईवे के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

आग ने लिया विकराल रूप

आग लगने के कुछ देर बाद ही ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक के केबिन से तेज लपटे उठने लगी थी। देखते ही भर में ट्रक का केबिन पूरी तरह आग की लपेटों में घिर चुका था और जलकर खाक हो गया। इस घटना में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नही हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दे दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर चलती ट्रक में भीषण आग 

वहीं दो महीने पहले लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर चलती ट्रक में आग लग गई थी। इससे लाखों का स्टेशनरी सामान जलकर खाक हो गया था। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। टोल टैक्स जमा करने के बाद ट्रक जैसे ही आगे बढ़ा, तभी ट्रक के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। टोल प्लाजा कॉरिडोर मैनेजर प्रदीप कुमार शुक्ला के अनुसार, लंबी दूरी की यात्रा के कारण ट्रक में आग लग गई थी। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर वे वहां से चले गए थे।

टोल कर्मी नहीं बुझा पाए आग

टोल प्लाजा कर्मियों ने फायर फाइटिंग उपकरणों से आग को नियंत्रित करने का प्रयास भी किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद बीकेटी फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button