दूरस्थ अंचल में पहुंची मंत्री : ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, रेडी टू ईट वितरण में गड़बड़ी मिलने पर कार्यकर्ता को लगाई फटकार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भटगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत छतरंग के दुर्गम क्षेत्र बनगवा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलकर जायजा लिया। क्षेत्र की कठिन परिस्थितियों के बावजूद मंत्री राजवाड़े ने ग्रामीणों की समस्याएं खाट पर बैठकर सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

रेडी टू ईट वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मंत्री राजवाड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी इस तत्परता और संवेदनशीलता ने ग्रामीणों के दिल में भरोसे की एक नई किरण जगाई है। मंत्री राजवाड़े का यह दौरा उनके जमीनी जुड़ाव और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक बन गया है।

लापरवाह अफसर पर गिरी गाज, मंत्री के निरीक्षण के दौरान थे नदारत

वहीं बीते कुछ दिनों पहले ही मंत्री राजवाड़े ने बालोद जिले का आकस्मिक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दौरे के दौरान अनुपस्थित पाए गए जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन को तत्काल निलंबित करने के निर्देश जारी किया गया था।

निरीक्षण के दौरान पाररास आंगनबाड़ी केंद्र में कई अनियमितताएं सामने आईं। बच्चों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करना, गलत फोटो अपलोड करना, रेडी-टू-ईट स्टॉक में गड़बड़ी, फर्जी एंट्री और भ्रामक जानकारियों को लेकर मंत्री राजवाड़े ने नाराज़गी जताई। इन लापरवाहियों के आधार पर मंत्री के निर्देश पर बालोद सीडीपीओ और संबंधित पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी निलंबित करने के आदेश दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button