मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’, कहा – सिनेमा के ज़रिए संस्कृति और रिश्तों की जड़ें मजबूत हो रही हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिली एक और बड़ी सराहना तब देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित सिनेमाघर पहुंचे और छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ का विशेष प्रदर्शन देखा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे पद्मश्री से सम्मानित कलाकार और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा के अभिनय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था और आज इसे देख कर गर्व हुआ कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा अपनी जड़ों से कितनी खूबसूरती से जुड़ा हुआ है।”
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक किरण देव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और आयोगों व मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
‘सुहाग’ – पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की गरिमा का उत्सव
मुख्यमंत्री साय ने फिल्म ‘सुहाग’ को एक पारिवारिक और भावनात्मक फिल्म बताते हुए कहा कि भारत में पारिवारिक मूल्यों पर आधारित फिल्मों का विशेष महत्व रहा है। उन्होंने याद किया कि राज्य बनने के बाद पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छइहां भुइहां’ भी इसी परंपरा की मिसाल थी, और ‘सुहाग’ उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है।
फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक जीवन की सहजता को बेहद सार्थक और संवेदनशील तरीके से दर्शाया गया है।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण का भी ज़िक्र किया और कहा कि इससे स्थानीय कलाकारों और तकनीकी प्रतिभाओं को बेहतर अधोसंरचना और राष्ट्रीय मंच मिलेगा। इससे न केवल छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नई उड़ान मिलेगी, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान भी और सशक्त होगी।
रिश्तों को जोड़ने का संवेदनशील संदेश देती है ‘सुहाग’
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज के दौर में टूटते-बिखरते रिश्तों को जोड़ने का काम यह फिल्म करती है। “वचन म बंधे मया के कहानी” जैसी टैगलाइन वाली यह फिल्म बताती है कि प्रेम और समर्पण की कमी रिश्तों के बिखराव का कारण है, और यही वजह है कि आज की युवा पीढ़ी विवाह जैसे पवित्र रिश्ते से दूरी बना रही है।