CG भालू से क्रूरता : वन विभाग ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, वन्य प्राणी अधिनियम के तहत हो रही कार्यवाही

सुकमा। बस्तर में भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपियों को वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि, इन्होंने जंगल में सुअर को पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, जिसमें भालू फंस गया। गांव के ही 2 लड़कों ने उसे मौके पर ही अधमरा किया। फिर गांव लेकर आए।

यहां गांववालों के सामने अपना रौब दिखाने के लिए भालू का मुंह-पंजा तोड़ दिया। पास में ही खड़े अन्य ग्रामीण वीडियो बनाते रहे और मजे लेते रहे। वीडियो वायरल होने के 72 घंटे के अंदर ही इनकी गिरफ्तारी हो गई है। वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, यह वीडियो जब सीसीऍफ़आरसी दुग्गा के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। जिसके बाद इस वीडियो को सर्कुलेट करवाया गया। भालू के साथ क्रूरता करने वाले युवकों की पहचान बताने वालों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। आशंका जताई जा रही थी कि ये वीडियो सुकमा के केरलापाल इलाके का है।

इसके बाद सीसीऍफ़आरसी दुग्गा ने सुकमा में वन अधिकारियों को अलर्ट किया और उन्हें जांच के आदेश दिए। वहीं वन विभाग और वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों को मुखबिर से इनके बारे में पता चला। टीम को पता चला कि ये सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पुट्ठेपाड़ इलाके के हैं। जिसके बाद करीब 10 से 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button