मुस्लिमों भाइयों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता…’, वक्फ संपत्ति का जिक्र कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

हिसार : वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल से हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो विपक्षी दल भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं आज हिसार के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस को मुस्लिम अध्यक्ष बनाने की चुनौती दे डाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। हिसार एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है।
वक्फ बोर्ड पर क्या बोले पीएम मोदी?
हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में मौजूद है। इस जमीन से बेसहारा महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए था। अगर आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता, तो मेरे मुसलमान नौजवान भाईयों को साइकल का पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। मगर इससे मुट्ठी भर भू-माफियाओं का ही भला हुआ है। पसमांदा मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं हुआ।
विधवा महिलाओं ने लिखी चिट्ठी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ पर कब्जा करके बैठे भू-माफिया दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और विधवा महिलाओं की जमीन लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, जिसके बाद वक्फ कानून की बात सामने आई। हमने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम किया है। अब नए वक्फ कानून के तहत हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासियों की जमीन को वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा वो मुसलमानों के हित के लिए आवाज उठाने का दावा करते हैं। मैं वोट बैंक के भूखे इन राजनेताओं से पूछना चाहता हूं कि अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में मुसलमानों के लिए हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को क्यों नहीं बनाती? संसद में 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को दो। जीतकर आएंगे तो सदन में अपनी बात रखेंगे। मगर इन्हें यह नहीं करना है। इनकी नीयत किसी का भी भला करने की कभी नहीं रही और मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी।