CG नाले में मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा : फूल दुकान संचालक का भाई निकला हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर : शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत झंझट पर मोहल्ले में एक युवक की लाश नाले में मिलने का मामला सामने आया था जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक युवक सोनू यादव को गिरफ्तार किया है,
गौरतललब है कि मृतक मनबोध यादव बीरबल यादव के फ्लावर दुकान में कार्य करता था, और अपने मालिक बीरबल यादव का विश्वास पात्र था जिससे आरोपी सोनू यादव काफ़ी नाराज़ रहता था और उसने उसे मार कर नाले में फेंक दिया और शहर से फरार हो गया, जिसे कोतवाली ने पुलिस झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है|