CG दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार : नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर वारदात को दिया अंजाम

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ग्राम उड़ान निवासी विक्रम धृतलहरे के रूप में हुई है, जिसे रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 17 वर्षीय नाबालिग को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर वह उसे अपने साथ ले गया। आरोपी ने वहां पर उसका रेप किया और बाद में उसे रायपुर विधानसभा के पास छोड़कर फरार हो गया।
घर पहुंचकर नाबालिग ने बताई आपबीती
पीड़ित किसी तरह अपने परिचितों की मदद से घर पहुंची और पलारी थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देश के बाद जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक संजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज
पलारी थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी विक्रम धृतलहरे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिससे उसे कठोर सजा दिलाई जा सके।