CG जवानों को मिली बड़ी सफलता : 2 लाख इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार, हत्या-अपहरण जैसे घटना में थे शामिल

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक इनामी समेत तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली इलाके में लंबे समय से अपहरण-हत्या जैसे मामलों में शामिल थे. इनमें से एक नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. तीनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में मड़कम भीमा डीएकेएमएस अध्यक्ष, इनामी 02 लाख रूपये. मड़कम लखमा कृषि/आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, हेमला नंदा कृषि/आरपीसी मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया है| बता दें सभी नक्सलियों को थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जब्बागट्टा के 02 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल रहे है, घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 450, 364, 392 ,302, 201, 506 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से प्रकरण दर्ज है। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।