‘PM की Degree फर्जी है’, इस नेता ने किया प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर बड़ा दावा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाते आ रहे हैं. पीएम मोदी की डिग्री पर लगातार सवाल उठा रहे केजरीवाल को गुजरात हाईकोर्ट ने उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर बड़ा दावा किया है.

AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को फर्जी बताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘PM की डिग्री फर्जी है. गुजरात विश्वविद्यालय की जो डिग्री मोदी जी की दिखाई जा रही है व प्रमाण पत्र पर जिस “लिपि शैली” में Master लिखा है वो “लिपि शैली” ही 1992 में आई जबकि मोदी जी की डिग्री तो 1983 की बताई जा रही है.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दुनिया में पहली बार ये हुआ है कि डिग्री मांगने पर जुर्माना लग रहा है. देश में बीजेपी बौखलाई हुई है. संजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुआ कहा कि अगर प्रधानमंत्री अनपढ़ होंगे तो उनके हाथ में अर्थव्यवस्था कैसे सुरक्षित है, नौजवानों का भविष्य कैसे सुरक्षित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button