सीएम साय आज महासमुंद दौरे पर, आदिवासी कंवर पैकरा समाज के महासभा में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. वे रायपुर से रवाना होकर 3.45 बजे महासमुंद के खल्लारी पहुंचेंगे. जहां वे आदिवासी कंवर पैकरा समाज के महासभा में शामिल होंगे. कार्यक्रम समाप्ति पश्चात वे शाम 4ः50 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी “सुशासन तिहार” का आज तीसरा दिन है. यह आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है, जिसमें जनता की परेशानियों का निराकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं पर संवाद और समीक्षा तथा जनसमस्या निवारण के लिए समाधान शिविरों का आयोजन प्रमुख रूप से शामिल है. 8 से 11 अप्रैल तक लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं. दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक महीने के भीतर करने की कोशिश की जाएगी. तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव शामिल होंगे. इसके साथ ही समीक्षा बैठकें और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएंगी.