CG Heatwave Alert: तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंचा, बस्तर में बारिश के आसार

CG Heatwave Alertरायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तेज़ी से दस्तक दे दी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे और राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को राजनांदगांव सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात में रायपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की और बढ़ोतरी हो सकती है। राजधानी रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया।

बस्तर संभाग के लिए राहत की खबर

जहां एक ओर प्रदेश में तेज गर्मी का दौर जारी है, वहीं बस्तर संभाग के कुछ जिलों में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बादल और बूंदाबांदी की स्थिति बन रही है।

9 अप्रैल को सुकमा और नारायणपुर जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 10 अप्रैल को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है।

मुख्य शहरों का तापमान (मंगलवार को):

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर39.8°C26.5°C
बिलासपुर39.6°C26.1°C
अंबिकापुर37.8°C18.4°C
जगदलपुर38.1°C23.6°C
राजनांदगांव42.5°C25.0°C

अप्रैल के अंत में हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में प्रदेश में हीट वेव चल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा रह सकता है और कुछ जिलों में तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रातों में भी गर्म हवाओं और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है।

इस साल अप्रैल में दिन और रात दोनों समय का तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और धूप से बचने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button