लिव-इन कपल के बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने युवक की सरेआम की पिटाई
पन्ना के कोतवाली चौराहे में पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दोनों को थाने पहुंचाया

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के कोतवाली चौराहे पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लिव-इन कपल के बीच सरेआम विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि महिला ने युवक की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा, जिसे देखने के लिए आसपास भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के मुताबिक, महिला मनीषा वर्मा और युवक मनोज रैकवार पिछले कुछ वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मनीषा ने मनोज की सरेराह पिटाई शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाइश देकर थाने ले गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। घटना के चलते कुछ देर के लिए चौराहे पर यातायात भी बाधित रहा।