नक्सलवाद पर सख्ती: कांग्रेस प्रवक्ता के समर्थन पर गृहमंत्री ने जताया आभार, बोले- बस्तर की शांति में राजनीति नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में सरकार को लगातार सफलता मिल रही है। कई नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इस अभियान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने समर्थन जताया, जिस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने उनका आभार प्रकट किया है। उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने सुरेंद्र शर्मा के बयान की सराहना की।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, नक्सलवाद के खिलाफ सब सरकार मिलके काम कर रही है। किसी की तारीफ है तो वो जवानों की तारीफ है। हर मुद्दे में राजनीतिक विरोध जरूरी नहीं है। बस्तर की शांति और राज्य के विकास के लिए सभी को साथ आना चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें सभी दलों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।