CG News : ट्रेलर पुलिया से टकराया, भीषण आग में जलकर चालक की मौत, सह चालक लापता

CG News, महासमुंद। नेशनल हाईवे-53 पर तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार के पास सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक भारी ट्रेलर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। हादसे में ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई, जबकि सह चालक की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।
दो जेसीबी मशीनों से लदा था ट्रेलर
बताया जा रहा है कि ट्रेलर ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा था और उस पर दो जेसीबी मशीनें लदी हुई थीं। तेज रफ्तार ट्रेलर पुलिया से टकराया और टक्कर के बाद उसमें भयानक आग लग गई।
आग की लपटों में फंसा रहा ट्रेलर
आग इतनी भीषण थी कि कोई भी व्यक्ति ट्रेलर के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना के करीब आधे घंटे बाद तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे आग uncontrollable हो गई। ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
पुलिस मौके पर, राहत कार्य जारी
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। सह चालक के बारे में तलाश की जा रही है।