Durg में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद हत्या, अधिवक्ता संघ ने आरोपी का केस लड़ने से किया इनकार

Durg। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवरात्रि के अंतिम दिन 6 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके सगे चाचा ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी। इस क्रूर कृत्य से आक्रोशित दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ ने एकमत होकर फैसला लिया है कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा।

अधिवक्ता संघ की बैठक में इस निर्णय की घोषणा करते हुए कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा, “यह दिन जिले के इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।” वहीं संघ के सचिव रविशंकर सिंह ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि पूरा वकील समाज इस मामले में एकजुट है।

हत्या के बाद शव छुपाने के लिए पड़ोसी की कार का इस्तेमाल
घटना की जांच कर रही दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की और पड़ोसी को फंसाने की नीयत से बच्ची का शव उसकी कार की डिक्की में छिपा दिया। आरोपी को पता था कि कार का एक दरवाज़ा खराब है, जिसे वह खोल सकता है। इसी का फायदा उठाकर उसने शव को कार की सीट के नीचे छिपा दिया।

पड़ोसी निर्दोष, लेकिन भीड़ ने घर में की तोड़फोड़
शाम तक जब बच्ची नहीं मिली, तो परिजनों ने खोजबीन की। बाद में घर के पास पार्क में खड़ी कार से बच्ची की लाश मिली। इस खबर से गुस्साए लोगों ने कार मालिक के घर में तोड़फोड़ कर दी और गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और भीड़ को समझाइश दी। जांच में कार मालिक निर्दोष पाया गया है।

ASP ने दी चेतावनी – उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली दर्दनाक सच्चाई
प्रत्यक्षदर्शी मीना यादव ने बताया कि बच्ची की लाश खून से लथपथ थी, मुंह और नाक से खून बह रहा था और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, जिसके बाद भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला
आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन, पुलिस और अधिवक्ता संघ सभी स्तर पर गंभीर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button