Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश और अंधड़ की संभावना

Chhattisgarh Weather, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और अन्य मौसमी तंत्रों के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश, गरज-चमक, अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
क्या कहता है मौसम विभाग?
Chhattisgarh Weather : मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) सक्रिय है। इसके अलावा उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक और द्रोणिका फैली हुई है। इन मौसमी गतिविधियों के चलते राज्य के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।
इन संभागों में बारिश की संभावना
- रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों के पूर्वी जिलों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
- कुछ स्थानों पर वज्रपात और तेज अंधड़ चलने की भी संभावना जताई गई है।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज का मौसम मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
- अधिकतम तापमान: करीब 41 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: करीब 25 डिग्री सेल्सियस
हल्की हवा चलने और कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की फुहारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा, लेकिन अब मौसम का मिजाज तेजी से बदलने के संकेत मिल रहे हैं।