DG पदोन्नति पर उठे सवाल: पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने एक बार फिर बड़ा मुद्दा उठाया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता की डीजी पद पर हुई पदोन्नति को नियमों के विरुद्ध बताया है। कंवर का आरोप है कि हिमांशु गुप्ता ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर अनियमित तरीके से पदोन्नति प्राप्त की, जबकि नियमानुसार यह पदोन्नति उन्हें नहीं मिलनी चाहिए थी।

अपने पत्र में पूर्व मंत्री कंवर ने विस्तार से लिखा है कि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें शुरुआत में त्रिपुरा कैडर में नियुक्त किया गया था। बाद में उन्होंने स्वयं के अनुरोध पर मध्यप्रदेश कैडर में स्थानांतरित होकर, राज्य के विभाजन के पश्चात 2000 में छत्तीसगढ़ कैडर प्राप्त किया। कंवर ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि हिमांशु गुप्ता का नाम उस समय की पदक्रम सूची में अंतिम प्रविष्टि के रूप में दर्ज होना चाहिए था, लेकिन उन्हें अनुचित तरीके से वरिष्ठता प्रदान की गई।

कंवर का कहना है कि डीओपीटी के नियमों के अनुसार, कैडर ट्रांसफर के बाद संबंधित अधिकारी को उसी बैच के अंतिम क्रमांक पर रखा जाना चाहिए। इस स्थिति में डीजी पद पर पदोन्नति के अधिक योग्य अधिकारी शिवराम प्रसाद कल्लूरी थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर हिमांशु गुप्ता को प्रमोशन दे दिया गया।

पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि हिमांशु गुप्ता ने गृह विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर रिव्यू डीपीसी की सिफारिशों के विपरीत भ्रामक और फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए, जो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) दिल्ली को भेजे गए। कंवर ने इस पूरे घटनाक्रम को “षड़यंत्रपूर्वक फर्जी जानकारी” करार देते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

DocScanner-27-Mar-2025-10-57 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button