mining fund: पूर्व मंत्री ननकी राम की शिकायत पर केंद्र ने लिया संज्ञान: माइनिंग फंड में गड़बड़ी की होगी जांच

mining fund: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। भौमिकी और खनिकर्म ने बिलासपुर संभाग के आयुक्त को जांच का आदेश दिया है।
mining fund: दरअसल, ननकीराम कंवर ने खनिज न्यास मद में हो रहे भ्रष्टाचार की प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के बाद केंद्र ने मद के दुरुपयोग की जांच के लिए निर्देश दिया गया है। नियमानुसार, जांच कर कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
mining fund: प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद, कोरबा की राशि का दुरूपयोग करने संबंधी प्रकरण पर कार्यवाही की मांग की थी। उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि को सचिव, भारत सरकार, खान मंत्रालय, नई दिल्ली और सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खनिज साधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर को भी भेजा है।