भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की ऍफ़आईआर, इस केस में बुरी तरह फंस गए पूर्व मुख्यमंत्री!

रायपुर. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें भूपेश बघेल छठवें आरोपी के रूप में नामित हैं. कुल 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी शामिल हैं.

सीबीआई की एफआईआर में रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, असीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा और भीम सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 के रूप में नामित किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि सीबीआई जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकती है.

राजनीतिक हलचल तेज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने महादेव बेटिंग एप के प्रमोटरों से करीबी संबंध रखे और उन्हें संरक्षण दिया. सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है. इस मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है, और विपक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ईओडब्ल्यू से सीबीआई को सौंपी गई जांच

इस मामले की शुरुआत में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्लू) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. बाद में राज्य सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया, ताकि जांच को व्यापक स्तर पर किया जा सके और इसमें शामिल वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो सके.

सीबीआई की छापेमारी और बरामदगी

सीबीआई ने इस मामले में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य मिले हैं. जब्त किए गए दस्तावेजों में वित्तीय लेन-देन से जुड़े अहम रिकॉर्ड शामिल हैं. सीबीआई की जांच अभी जारी है, और आने वाले दिनों में नए खुलासे होने की संभावना है.

इन लोगों के नाम शामिल: भूपेश बघेल, सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, असीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा, भीम सिंह, नीतिश दीवान, अनिल कुमार अग्रवाल उर्फअतुल अग्रवाल, विकास छापरिया, रोहित गुलाटी
विशाल आहुजा, धीरज आहुजा, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, यादव, हरीशंकर तिबरवाल, सुरेंद्र बागड़ी, सूरज चोखानी, शुभम सोनी के नाम शामिल है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button