Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को मिली नई दयाबेन, मॉक शूट शुरू…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma : टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शो के डायरेक्टर असित मोदी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि दिशा वकानी अब दयाबेन के किरदार में नहीं लौटेंगी, और अब मेकर्स को उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है।
नई दयाबेन का ऑडिशन पास, शूटिंग शुरू
सूत्रों के मुताबिक, असित मोदी ने दयाबेन के किरदार के लिए कई ऑडिशन लिए, और आखिरकार उन्हें परफेक्ट एक्ट्रेस मिल गई। इस एक्ट्रेस ने पिछले एक हफ्ते से टीम के साथ शूटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक उनके नाम का खुलासा नहीं किया है।
दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी की प्रतिक्रिया
जनवरी 2025 में असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी को लेकर कहा था कि वह अब शो में नहीं आ पाएंगी, क्योंकि उनके परिवारिक कमिटमेंट बढ़ चुके हैं। उन्होंने दिशा वकानी को अपनी बहन जैसा बताते हुए कहा कि उनके परिवार से आज भी करीबी रिश्ता बना हुआ है।
अब फैंस को शो में नई दयाबेन की झलक का बेसब्री से इंतजार है।