नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, सुबह से भक्तों की उमड़ी भीड़

रायपुर : आज चैत्र नवरात्र का पहला दिन है. चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विधान है. वहीं पहले दिन देवी शैलीपुत्री की पूजा की जाती है. छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी, दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी, रतनपुर में मां महामाया, सुरजपूर में मां कुदरगढ़ी, चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी, धमतरी में मां अंगारमोती और बिलई माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है.
वहीं राजधानी रायपुर के महामाया मंदिर, रावाभांठा स्थित बंजारी मंदिर, आकाशवाणी चौक स्थित काली माता मंदिर में भक्त पहुंच रहे हैं.