heml

CG News; सड़कों पर उतरे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र : लिज पर जमीन दिए जाने से हैं नाराज, राज्यपाल के तय रूट पर कर रहे प्रदर्शन

सूरजपुर। CG News; राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भारत पेट्रोलियम को लिज पर जमीन दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से अपनी मांगों को लेकर पंडों समाज के लोग सड़क पर उतर आए हैं। राज्यपाल रमेन डेका आज मैनपाट दौरे हैं, ऐसे में उनके तय रूट पर ही पण्डो समाज के लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज्यपाल के आगमन को लेकर अपनी बातों को रखने पंडों शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत पेट्रोलियम को लिज पर जमीन दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। एनएच- 43 में सड़क किनारे खड़े होकर लिज पर जमीन दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन 

CG News; वहीं सीबीआई के छापे को लेकर बीजापुर में भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि, यह छापा सीबीआई का दुरुपयोग है। यह छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को दबाने और डराने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि, पूर्व में पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजना, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा यह सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान भाजपा सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है।

सरकार के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं- कांग्रेस 

CG News; उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे तमाम नेतृत्व जो छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए उद्योगपति मित्रों का लाने का विरोध कर सकते हैं, उनके विरुद्ध गलत आरोप पत्र तैयार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर छापा डालने और जेल भेजने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। 15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने और प्रधानमंत्री के सामने यह दिखाने का प्रयास की हम कार्रवाई कर रहे हैं। सीबीआई का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button