IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिल गया Jasprit Bumrah का रिप्लेसमेंट, इस घातक गेंदबाज को टीम में किया शामिल
नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का आज शाम से शुभारंभ हो जाएगा। पहले मैच में चेन्नई और गुजरात एक दूसरे से भिड़ेंगे। आईपीएल के 16वें सीजन में कई स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से आधे सीजन को मिस करेंगे। इन खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। मुंबई ने बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा कर दी है।
गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह संदीप वारियर को साइन किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वारियर जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होंगे।
पहले ही मैच से जुड़ेंगे टीम से
बता दें कि संदीप, जिन्होंने 2021 में भारत के लिए पदार्पण किया था, घरेलू टूर्नामेंट के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। संदीप ने टी20 प्रारूप में 69 मैचों में से 200 से अधिक मैच खेले हैं। अपने करियर में अब तक सभी प्रारूपों में कुल 362 विकेट लिए हैं। संदीप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे।
RCB और KKR के लिए खेल चुके हैं संदीप वारियर
गौरतलब हो कि 31 साल के संदीप आईपीएल में RCB और KKR का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल लीग के 5 मैच में उनके नाम 2 विकेट हैं। भारत के लिए खेले एकमात्र मैच में उन्हें सफलता नहीं मिली थी। संदीप वॉरियर ने घरेलू क्रिकेट में 2012 में उन्होंने केरल के लिए डेब्यू किया था। अभी वह तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। 68 टी20 मैच में उनेक नाम 62 विकेट हैं। 69 लिस्ट ए मैच में 83 और 66 फर्स्ट क्लास मैच में 217 विकेट ले चुके हैं।
मुंबई इंडियंस स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, संदीप वॉरियर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी,