heml

BJP government ने पूरा किया एक और वादा : तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन

रायपुर। BJP government: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रा योजना का पुनः शुभारंभ किया। यह योजना पहले डॉ. रमन सिंह की सरकार में शुरू हुई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान इसे बंद कर दिया गया था।

60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक क्षण है। डॉ. रमन सरकार की यह योजना कांग्रेस सरकार में बंद हो गई थी, जिसे आज हम फिर से शुरू कर रहे हैं। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का लाभ मिलेगा। मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”

19 तीर्थस्थल होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 19 तीर्थस्थलों को शामिल किया गया है, ताकि वे बुजुर्ग जो आर्थिक या अन्य कारणों से तीर्थ यात्रा नहीं कर सकते, उन्हें सरकार यह सुविधा दे सके। तीर्थयात्रियों की देखरेख के लिए 20 अधिकारियों की टीम भी यात्रा पर साथ जाएगी।

पूरी ट्रेन AC कोच वाली

सीएम साय ने बताया कि यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए ट्रेन के सभी कोच AC हैं। उन्होंने कहा, “आज हमने मोदी की एक और गारंटी पूरी कर दी है। रामलला दर्शन योजना भी शुरू कर चुके हैं, जिसमें अब तक 22 हजार से अधिक लोग अयोध्या दर्शन कर चुके हैं।”

800 बुजुर्ग रवाना, मंत्री और विधायक रहे मौजूद

इस विशेष ट्रेन से रायपुर और बलौदाबाजार जिले के 800 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए, जो रामेश्वरम, मदुरई और तिरुपति के तीर्थस्थलों का भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, रायपुर जिले के सभी विधायकगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button