जर्जर मकानों के मलबा व मुरुम का खेल : बीएसपी प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला व ठेकेदार अरविंद जैन मलबा-मुरुम बेचकर भर रहे अपने जेबे
बीएसपी प्लांट के जर्जर मकानों के मलबे के साथ ही नीव की खुदाई कर निकाल रहे मुरुम

रायपुर : भिलाई स्टील प्लांट के जर्जर मकानों को गिराकर उसके मलबे को शहर के बाहर निस्तारित करने के आदेश को धता बताते हुए प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला व ठेकेदार अरविन्द जैन आपसी साठगाठ कर मलबे को स्थानीय स्तर पर बिक्री किया जा रहा है, इस गोरखधंधे में एक कदम आगे बढ़ते हुए मकानों के नीव को 5 से 6 फ़ीट तक खोदकर मुरुम निकालकर बेचा जा रहा है, इस मामले को लेकर जब ठेकेदार अरविन्द जैन से बात की गई तो उन्होंने यह सारा काम प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला के संरक्षण में किया जाना बताया जबकि नीरज कुमार शुक्ला से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा, कुल मिलाकर प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला व ठेकेदार द्वारा बीएसपी प्लांट एवं खनिज विभाग को चुना लगाने का काम किया जा रहा है|
भिलाई स्टील प्लांट द्वारा अपने अधिकारियों कर्मचारियों के आवास प्रयोजन हेतु सरकार ने विभिन्न सेक्टरों में आवासीय परिसर का निर्माण कराया था, लेकिनबीएसपी प्रबंधन द्वारा ज्यादातर परिसरों को जर्जर बताकर ध्वस्त कराने का आदेश दिया था जिसमें भवनों को ध्वस्त करके उसके मलबे को शहर से बाहर निस्तारित करना था लेकिन प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला की सांठगांठ से ठेकेदार द्वारा भवनों के नीचे भी खुदाई करके मुरूम व भवनों के मलबे को स्थानीय स्तर पर विक्रय किया जा रहा है|
ज्ञात हो कि मुरूम खुदाई के दौरान ठेकेदार द्वारा पांच से छः फिट के गहरे गड्ढे बना दिए है जब हमारी टीम ने ठेकेदार अरविंद जैन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सारा काम बीएसपी के अधिकारी नीरज शुक्ला के संरक्षण में हो रहा है वही प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला इस मामले में किसी भी तरह की टिपण्णी करने मीडिया के सामने नहीं आ रहे है | प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला की चुप्पी यह साबित करने के लिए काफी है कि बीएसपी प्लांट के नियमो को धता बताते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है|
बीएसपी प्लांट प्रबंधन व खनिज विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान
बीएसपी प्लांट के जर्जर मकानों को तोड़ने व उसके मलबे के साथ मुरुम का खनन कर खनिज विभाग के राजस्व को चुना लगाने का काम प्लांट प्रबंधन के अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला व ठेकेदार अरविन्द जैन द्वारा किया जा रहा है, धडल्ले से हो रहे मुरुम की खुदाई को लेकर खनिज विभाग के अधिकारी किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर रहे है वही बीएसपी प्लांट प्रबंधन अपने अधिकारी के काले कारनामो पर पर्दादारी करने में लगा हुआ है|