RTE Admission Scam: RTE का प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे मखौल: प्रदेश में 59 हजार सीटें खाली, RKC, DAV, DPS जैसी स्कूलों में मात्र 3 फीसदी बच्चों को दे रहे एडमिशन…

RTE Admission Scam: बिलासपुर। भिलाई के सामाजिक कार्यकर्ता सीवी. भगवंत राव ने आरटीई के तहत गरीब बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन को लेकर अधिवक्ता देवर्षि ठाकुर के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। दायर याचिका में कहा कि आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन अध्यापन का अधिकार केंद्र सरकार ने दिया है। कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों को स्ट्रेंथ के अनुसार 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन देने का प्रावधान है। नियम में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी बच्चे को उसके निवास से एक किलोमीटर के दायरे में संचालित प्राइवेट स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पाता है तो तीन किलोमीटर या इससे अधिक की दूरी में संचालित प्राइवेट स्कूल में एडमिशन दिया जाना है।