डॉ ऋचा पांडेय सुसाइड केस में खुलासा… पति का चल रहा था अफेयर, दुखी होकर खुद को लगा लिए थे एनेस्थीसिया के 5 इंजेक्शन

भोपाल। डॉ. रिचा पांडेय की मौत के मामले में बड़ा राजफाश हुआ है। रिचा के पति अभिजित पांडे का एक युवती से प्रेम संबंध था, जिससे वह दुखी थीं। इस बात को लेकर ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
पति के विवाहेत्तर संबंधों से आहत होकर ही रिचा ने बंद कमरे में खुद को एनेस्थीसिया के पांच इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने रिचा के पति अभिजीत पांडे पर मानसिक प्रताड़ित करने को लेकर एफआईआर दर्ज कर, उसे हिरासत में लिया है।
एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि पति के चरित्र को लेकर दंपती के बीच खटपट थी। जांच में ऐसे तमाम साक्ष्य मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं। अंत में उसके सब्र का बांध टूट गया और खुदकुशी का कदम उठाया।
डीसीपी जोन-1 के प्रभारी अखिल पटेल ने बताया कि आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बता दें, 32 वर्षीय रिचा पांडेय मूलत: सतना की रहने वाली थीं। वर्तमान में उनके माता-पिता लखनऊ में रहते हैं।
रिचा ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद जीएमसी भोपाल से एनेस्थीसिया से एमएस किया था। चार महीने पहले रिचा की शादी मूल रूप से सतना के ही रहने वाले अभिजीत पांडे से हुई थी।
अभिजीत एमपीनगर क्षेत्र में डर्मेटोलॉजी क्लीनिक संचालित करते हैं। दोनों वर्तमान में शाहपुरा इलाके की ड्रीम सिटी कालोनी में रहते थे। 20 मार्च की सुबह रिचा अपने कमरे में मृत मिली थीं।
रिचा के परिवार ने लगाए अभिजीत पर आरोप
रिचा के मौत के बाद से ही उसके स्वजन ने अभिजीत पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे थे। रिचा के पिता ने अभिजीत के क्लीनिक में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने के आरोप भी लगाए थे। रविवार को स्वजनों के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।