5 चीतों को जंगल में छोड़ा गया, सीएम मोहन यादव ने कहा- खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा

श्योपुर : मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में 5 चीतों को बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया. नेशनल पार्क के खुले जंगल में मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल के खजूरी जोन में छोड़ा गया. मादा चीता गामिनी के दो नर और दो मादा शावक छोड़े गए.

खुले जंगल में 17 चीते हैं

सोमवार को कूनो नेशनल पार्क में 5 चीतों को छोड़ा गया. इसके बाद खुले जंगल में इनकी संख्या 17 हो गई है. इनमें 11 शावक चीते भी शामिल हैं. इससे पहले 5 फरवरी को ज्वाला और उसके 4 शावकों को सीएम मोहन यादव ने रिलीज किया था. 17 मार्च को छोड़े गए पांचों चीतों के गले में कॉलर आईडी पहनाया गया है. चीतों की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए कॉलर आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा. वन विभाग का उद्देश्य इन चीतों को जंगल के अनुरूप बनाना है, इसलिए उन्हें नए वातावरण में ढलने का मौका दिया जा रहा है.

‘खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा’

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि मध्य प्रदेश पर्यटन के लिए एक और गौरव का क्षण आया है. आज कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी और उसके चार शावकों को बड़े बाड़े से सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल खजूरी वन क्षेत्र में रिलीज किया गया है. कूनो के जंगल में अब कुल 17 चीतों के स्वच्छंद विचरण से वहां आने वाले पर्यटक सफारी यात्रा के दौरान चीतों के विचरण को देख और अधिक रोमांचक होंगे.

उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश की धरा एशिया से विलुप्त हो चुके चीतों के लिए मां का आंचल बन चुकी है, यहां चीते रफ्तार भी भर रहे हैं और अपना कुनबा भी लगातार बढ़ा रहे हैं. राज्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए वन्य जीवन को सहेजकर रखने एवं जैव-विविधता के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button