CG ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत : मौके पर एक युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ स्थित सरिया देसी भट्टी के पास ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपाली निवासी दिवेश निषाद के रूप में हुई है। घटना के बाद रतनपाली के आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात चक्काजाम किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाइश देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं मामले को देखते हुए घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।