Pratibha Samman Ceremony: सोनार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह : उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सीएम साय ने किया सम्मान

रायपुर। Pratibha Samman Ceremony: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के प्रतिभा सम्मान समारोह में शमिल हुए। यह समारोह जशपुर विकासखंड के श्याम पैलेस में आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाज को सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
इस मौके पर कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सोनार समाज के सामाजिक कार्यों की सराहना
Pratibha Samman Ceremony: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, सोनार समाज सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, निर्धन बेटियों के विवाह, रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण जैसे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि, समाज सेवा के ये प्रयास दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक हैं। इससे पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
शिक्षा को बताया सबसे बड़ा हथियार
Pratibha Samman Ceremony: उन्होंने ने कहा कि, शिक्षा व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देती है और उसके रहन-सहन को संवारती है। सोनार समाज से अपील की कि, वे अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। कमजोर परिवारों के बच्चों को भी पढ़ाई में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिससे न केवल व्यक्ति का भविष्य उज्ज्वल होता है, बल्कि पूरे समाज की प्रगति सुनिश्चित होती है। सीएम साय ने कहा कि, उनकी सरकार को बने 15 महीने हो चुके हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कृष्णा राय, डॉ. राम प्रताप सिंह, विजय आदित्य सिंह जूदेव, सोनार समाज के जिला अध्यक्ष विकास सोनी सहित बड़ी संख्या में सोनार समाज के लोग उपस्थित थे।