रायगढ़: नशे में अश्लील हरकतों से भड़के पति-पत्नी ने युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने घंटों में सुलझाया मामला

रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में हुई युवक की बेरहमी से हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। 40 वर्षीय फागुलाल राठिया की हत्या के आरोप में पुलिस ने रोहित कोरवा (19) और उसकी पत्नी पंचमी कोरवा (37) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
रविवार सुबह गांव में फागुलाल राठिया का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से टूटी चूड़ियां और मृतक की साइकिल बरामद की, जिससे जांच की दिशा तय हुई। गांव के एक युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने रोहित कोरवा को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ के बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
घटना की रात फागुलाल, रोहित और पंचमी के घर गया था। नशे की हालत में उसने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं, जिससे पति-पत्नी गुस्से में आ गए। उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो दोनों ने मिलकर उसे घर से दूर ले जाकर हाथ-मुक्कों से पिटाई की। फिर बड़े पत्थर से उसके सिर और शरीर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर, खून से सने कपड़े और अन्य सबूत जब्त कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों पर धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी राजेश जांगड़े और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कुछ ही घंटों में कर टीम ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है।